तहखाना खोदते दीवार गिरी , 3 मजदूर दबे गंभीर घायल

0
53
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क-   समदड़ी प्रेम सोनी की रिपोर्ट

समदड़ी । कस्बे के ग़ौर का चौक स्थित एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जानकारी के लिए बता दे की गौर का चौक स्थित कुछ समय पूर्व चंपालाल घांची से हितेश पुत्र धनराज सोनी रायको का गोलियां रामदेव कॉलोनी के रहने वाले चंपालाल घांची से मकान खरीदा था।  आज मकान का निर्माणाधीन शोरूम के अंडरग्राउंड के खुदाई का कार्य चल रहा था, उसी दरमियान पुरानी दीवार भरभरा कर ढह गई और उसमें तीन मजदूर मिट्टी के मलबे के नीचे दब गए ।

तीनों मजदूरों को गंभीर अवस्था में जोधपुर किया रैफर

हादसा मुख्य बाजार में होने के कारण तत्परता दिखाते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।  लोगो ने बड़ी मेहनत  के बाद एक मजदूर को सही सलामत बाहर निकला गया वहीं दो मजदूरों को जेसीबी की मशीन की मदद से करीबन 30 मिनट रेस्क्यू ऑपरेशन कर बाहर निकाला गया।  तीनों मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालकर  असपताल पहुंचाया गया। घायल हुए मजदूर मगाराम प्रजापत, मोहनलाल मेघवाल, नारायण मेघवाल तीनों मजदूरों को तत्काल 108 की सहायता से समदड़ी के CHC ले जाया गया,  जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों मजदूरों की कंडीशन देखते हुए उन्हें उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया ।  हादसे में तीनों  मजदूरों की हालत गंभीर बनी हूई है।  कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है ऐसा ही वाक्या समदड़ी कस्बे में गठित हुआ, किसी भी मजदूर की अनहोनी घटना घटित नहीं हुई  यह सबसे राहत वाली खबर रही। वहीं जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन सहित थानाधिकारी ओमप्रकाश गोदारा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।  लोगों पर मौजूद लोगों का एक ही सवाल था की भीड़ भरे बाजार में आखिर तहखाना खोदने की अनुमति कैसे दी जा सकती है। यदि बगैर अनुमति तहखाना खोदा जा रहा था फिर व्यापारी पर कार्रवाई हो। यदि अनुमति से काम चल रहा था संबधित अधिकारी पर कार्रवाई हो।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here