Home latest काटली नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को...

काटली नदी को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

0

झुंझुनू जिला कलेक्टर रामावतार मीना को दिया ज्ञापन

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

झुंझुनूं । झुंझुनूं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा से शिष्ट मण्डल ने भेंट कर काटली नदी को पुनर्जीवित करने की मांग का ज्ञापन दिया ।
काटली नदी के अतीत से वर्तमान की जानकारी का विवरण सौंप कर शेखावाटी की जल जीवन रेखा “काटली” काटली को पुनर्जीवित करवाने की मांग का पत्र देते हुए शिष्ट मण्डल ने मानसून से पूर्व प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया ।

सरस्वती रूरल एन्ड अरबन डवलपमेंट सोसाइटी झुंझुनूं
सरस्वती रूरल एन्ड अरबन डवलपमेंट सोसाइटी झुंझुनूं द्वारा नदी संरक्षण के लिए जारी काटली नदी बचाओ जन अभियान सयोंजक सुभाष कश्यप के साथ भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री शीशराम राजोरिया, भाजपा के पूर्व शहर अध्यक्ष अजय तिवाड़ी, पार्षद प्रमोद जानू, समाजसेवी महिपाल सिंह नुनिया , कुबेर सिंह शेखावत उदयपुरवाटी, बलबीर धायल कारी, झुंझुनूं नगर परिषद पार्षद प्रमोद जानू आदि थे । ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वम्भर पुनिया, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण कुमार जानू, एडवोकेट उदयवीर यादव केड, एडवोकेट युधिष्ठिर सारण चूरू, समाजसेवी सुरेश भूरिया, नवलगढ़ से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी एवम प्रदेश कार्यालय मंत्री भवानी शंकर शर्मा, एडवोकेट महेंद्र कुमावत केड, एडवोकेट नन्दकिशोर शर्मा केहरपुरा,अरुण कस्वां हेतमसर, इत्यादि प्रमुख थे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version