कांग्रेस ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

0
26
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर, शहर ज़िला बी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमित वल्ल्भ कोचर ने बताया कि आज शाम को पब्लिक पार्क में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा 14 फरवरी के दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के अमर सपूतों की शहादत को कोटि-कोटि नमन कर सभी ने पुष्पांजलि व मोमबती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी SMD के प्रदेश महासचिव जयदीपसिंह जावा ने कहा देश की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले इन वीर शहीदों का त्याग, समर्पण एवं बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। आज के श्रधांजलि कार्यक्रम में सुमित वल्ल्भ कोचर, जयदीपसिंह जावा, विष्णु चौधरी, अब्दुल रहमान लोदरा, मनोज चोधरी, विकास रावत, नफीस सुलेमानी,कवि कोचर, रोहित पण्डित, बलराम नायक, अकबर जोईया, दुर्गादत्त गहलोत, सलिम भाटी, वैभव महनोत, आर्यन, कार्तिक कोचर, विद्या सागर सहित अन्य शामिल रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here