जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने की केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

0
53
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

लोकसभा क्षेत्र की सड़को के रख-रखाव, नवीनीकरण व सुगम यातायात सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

नई दिल्ली/जयपुर,।(आर एन सांवरिया)

जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मंजू शर्मा ने आज संसद परिसर में केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विभिन्न सड़कों के रख-रखाव, नवीनीकरण सहित सड़क हादसों में कमी के लिए उच्चतम गुणवत्ता वाली तकनीको के माध्यम से आपातकालीन एवं आभारभूत सुविधाओं के विकास और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। जिसपर केन्द्रीय मंत्री ने त्वरित कार्रवाही करने की बात कही। मंजू शर्मा ने उनका आभार व्यक्त किया।

सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास को गति देने और व्यापार बढ़ाने के लिए अच्छी सड़कों के साथ-साथ सुगम व सुरक्षित परिवहन भी आवश्यक है। मोदी सरकार ने राजस्थान में हाईवे निर्माण के लिए पिछले दस सालों में भरपूर मदद की है। जिससे दुर्घनाओं में कमीं और विकास में गति आई है। अब राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन सरकार में भी विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here