Home latest भाविप वीर शिवाजी शाखा द्वारा कमाल के कुएं के पास जल मंदिर...

भाविप वीर शिवाजी शाखा द्वारा कमाल के कुएं के पास जल मंदिर का विधिवत् शुभारंभ

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

आशा वेलफेयर ग्रुप के सौजन्य से सेवा के स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत मानव सेवा के लिए किया समर्पित

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) भाविप वीर शिवाजी शाखा द्वारा आशा वेलफेयर ग्रुप के सौजन्य से सेवा के स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत एक जल मंदिर मानव सेवा के लिए समर्पित किया। शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने बताया की भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के मध्य कमाल के कुएं के पास जल मंदिर का विधिवत् शुभारंभ राजस्थान मध्य प्रांत के प्रांतीय वित्तसचिव अमित सोनी, आशा वेलफेयर ग्रुप की सदस्याएं, शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी, द्वारा किया गया। इस जल मंदिर की नियमित सेवाएं प्रदान करने का संकल्प शाखा के अमित अग्रवाल, चेतन अग्रवाल ने लिया। महिला संयोजिका वर्षा मित्तल ने बताया स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत मानव सेवा के कल्याण हेतु वीर शिवाजी शाखा द्वारा नियमित एक्यूप्रेशर चिकित्सा सेवाएं, निःशुल्क बुक बैंक सेवा, निंबार्क आश्रम गांधी नगर में दी जा रही है, मेडिकल उपकरण बैंक जिसमें निःशुल्क उपकरण दिए जाते हैं केवल धरोहर राशि लेकर ये उपकरण दिए जाते है उपयोग के पश्चात पुरी धरोहर राशि लाभार्थी को लौटा दी जाती है। आयोजन में प्रभारी नवीन अग्रवाल, अमित पटवारी, दीपक चौरड़िया सहित प्रांतीय भारत को जानो के सहप्रभारी परीक्षित नामधार, शाखा के उमेश शर्मा, दिनेश कामलिया, अमित अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, अनिल सोनी, पुनीत माहेश्वरी, कमलेश सोमानी, हितेश तोषनीवाल, हुकुम सिंह पथरिया, वर्षा मित्तल, शशि बोड़ाना, अनीता पटवारी, कमलेश बोड़ाना, सुभाष मोटवानी आदि का सहयोग रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version