Home education भारतीय वायुसेना में कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर

भारतीय वायुसेना में कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विनोद सेन

स्कूलों सहित आईटीआई के छात्र छात्राओं को वायुसेना में सुनहरा भविष्य बनाने के बारे में प्रदान की विस्तृत  जानकारी

भीलवाडा  । नं. 5 वायुसैनिक चयन केंद्र वायु सेना जोधपुर से आयी टीम सार्जेंट पी.सी. यादव और सिविल प्रशासन प्रभारी रविन्द्र सिंह पंवार द्वारा शहर की विभिन्न स्कूलों सहित आईटीआई के छात्र छात्राओं को भारतीय वायुसेना में सुनहरा भविष्य बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

सिविल प्रशासन प्रभारी आर.एस. पंवार ने बताया कि अग्निवीरवायु भर्ती के लिए साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु वाले अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ, अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है। इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट  पदकपंदंपतवितबमण्दपबण्पद और बंतममतपदकपंदंपतवितबण्बकंबण्पद  पर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी  ीजजचेरूध्ध्ंहदपचंजीअंलनण्बकंबण्पद  पर लॉग इन कर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version