Home latest पूर्व मंत्री महेश जोशी को ईडी ने किया गिरफ्तार

पूर्व मंत्री महेश जोशी को ईडी ने किया गिरफ्तार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर । पूर्व मंत्री महेश जोशी को ईडी ने शाम को गिरफ्तार कर लिया है। गहलोत सरकार में मंत्री रहे डॉक्टर महेश जोशी से सरकार में रहने के दौरान भी जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर  कई बार पूछताछ की थी। आज दोपहर को भी महेश जोशी को परिवर्तन निदेशालय ने जयपुर कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया था।  दोपहर 1:00 बजे के लगभग महेश जोशी अपने एक पीए के साथ परिवर्तन निदेशालय पहुंचे ,जहां दिन पर महेश जोशी से जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर पूछताछ चली, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

फर्जी सर्टिफिकेट लगाने वाली कंपनी को दिए थे करोड़ों के टेंडर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास और करीबी रहे डॉक्टर महेश जोशी जलदाय मंत्री रहते हुए फर्जी सर्टिफिकेट लगाने वाली कंपनी श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी में मैसेस श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी को करोड़ों रुपए का टेंडर दिए थे।  मालिक पदमचंद जैन और महेश मित्तल ने फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर चार टेंडर हासिल किया करीब 68 निविदाएं लगे करीब 889 करोड रुपए से ज्यादा के टेंडर हासिल किया।

दूसरे कांग्रेसी नेताओं के भी बड़ी टेंशन

पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी के साथ ही कांग्रेस राज में मंत्री रहे नेताओं की टेंशन बढ़ गई है। जिनमें पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा समेत कई नेताओं के नाम शामिल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version