अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष नायक का वाल्मीकि समाज ने किया अभिनंदन

0
132
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मनजीत सिंह ब्यूरो चीफ श्रीगंगानगर 

श्री गंगानगर।  अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक का भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने अभिनंदन किया । वाल्मीकि जयंती पर  राजकीय अवकाश घोषित करने तथा सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरु करने की मांग की। खबर राजस्थान के श्रीगंगानगर से है यहां राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष (राज्य मंत्री) राजेन्द्र कुमार नायक के पधारने पर आज नगर परिषद के पूर्व सभापति श्याम धारीवाल, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज प्रदेशाध्यक्ष अनिल धारीवाल, जिला उपाध्यक्ष करण वाल्मीकि के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने पुष्पगुच्छ एवं फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन व सम्मान किया। इस मौके पर उन्हें ज्ञापन सौंपकर भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करने तथा सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करके पूर्ण करने एवं सफाई कर्मचारियों की नवीन भर्ती में वर्षों से सफाई कार्य कर रहे अस्थाई सफाई कर्मचारियों व वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग की गई। इस अवसर पर नगर परिषद के पूर्व सभापति श्याम धारीवाल, भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज प्रदेशाध्यक्ष अनिल धारीवाल, जिला उपाध्यक्ष करण वाल्मीकि, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला महामंत्री जितेन्द्र चौहान, सहित भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदेशाध्यक्ष अनिल धारीवाल ने राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक के समक्ष ज्वलंत समस्याएं उठाते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज द्वारा राजस्थान सहित भारतवर्ष में भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया जाता है।

भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में वाल्मीकि समाज व दलित समाज सहित समस्त समाजों के लोग श्रद्धापूर्वक शामिल होते है। इसलिए भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए एवं राज्यभर में मांस-मदिरा की दुकानें बंद करने का आदेश जारी किया जाए। सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया बार-बार स्थगित हो रही है, जिसे जल्द पूरा किया जाए तथा भर्ती में काफी वर्षों से सफाई का कार्य कर रहे अस्थाई सफाई कर्मचारियों एवं वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाए। इस पर राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक ने उच्च स्तर पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here