
जयपुर । आखिरकार राजस्थान में ओमिक्रोन के मरीजों की पुष्टि हुई है । हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक परिवार के चार सदस्यों मे ओमीक्रोन कोरोना के वैरीएट की पुष्टि हुई है। इसमें एक ही परिवार के 4 लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे । एक अन्य व्यक्ति उनके संपर्क में आया था वह भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। राजस्थान में अब तक 9 लोग ओमिक्रोन कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं । इसमें पति पत्नी और दो बच्चे शामिल है । यह सभी लोग आर यू एच एस अस्पताल में भर्ती है वही एक व्यक्ति जो इनके पारिवारिक सदस्य है वह इनके संपर्क में आने के कारण वह भी ओमीक्रोन कोरोनावायरस से संक्रमित हो गया। वही देश भर में 18 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में आने वाले समय में ये खतरा और बढ़ सकता है । इसीलिए सभी को सावधानी बरतना जरूरी है।
महाराष्ट्र में 8 ओमिक्रोन कोरोना वेरिएंट के मामले, तो अन्य स्थान पर 2 लोगों में भी इसकी पुष्टि हुई है।