अरविंद जोशी ब्यूरो चीफ पाली

सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र के नोवी गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पुलिस द्वारा राजफास नही करने से नाराज ग्रामीण बुधवार को सुमेरपुर पहुंचे। जहा सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली हर्ष रत्नू, पुलिस उपाधीक्षक सुमेरपुर भूपेन्द्रसिंह शेखावत और उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल से अलग-अलग मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि सुमेरपुर क्षेत्र के नोवी गांव में सूने पड़े मकानों में कई बार चोरी की घटनाएं हुई है। संबंधित मकान मालिकों द्वारा सुमेरपुर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस आज तक चोरी की घटनाओं का खुलासा नही कर सकी। इसी माह नोवी में एक बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लगभग 8 लाख रुपए की लागत से जेवरात लेकर फरार हो गए थे। सुमेरपुर थाने में दर्ज करवाई है लेकिन एक सप्ताह बितने के बाद भी अभी तक पुलिस ने अज्ञात चोर का कोई पता नहीं लगाया है। बार-बार चोरी की घटना होने से ग्रामीणों में भय बना रहता हैं।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि नोवी समेत आसपास के गांवों में रातभर चोपहिया और बाइक घुमती रहती है। चोरी वाली घटना के दिन भी गाड़ियां व बाइक लेकर अज्ञात लोग घूम रहे थे।इस मौके पर पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा,मकान मालिक जयंतीलाल ‌नागा,नोवी उपसरपंच रमेश कुमार त्रिवेदी, कैलाश कुमार कारला,कांतिलाल,रतनलाल मीणा, श्याम कारला,समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.