मारोठ। खबर नागौर जिले के मारोठ कस्बे से हैं जहां एक व्यक्ति ने मारोठ थाने में पहुंचकर नाबालिग पुत्री से गैंग रेप करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात मारोठ निवासी पीड़ित व्यक्ति ने दर्ज कराया की उसकी बेटी 20 जनवरी को सुबह 9:30 बजे घर से स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में दो लड़के मोटरसाइकिल से आए जिनमें शंकरलाल पुत्र मोहनलाल बिजारणिया निवासी देदिया का बास मिंडा और ओमप्रकाश उर्फ राजवीर जाट निवासी जोबनेर दोनों ने पुत्री को अगवा कर लिया। उसे मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गए। जब बेटी को होश आया तो वह जोबनेर के स्टूडियो में थी । वहां पर दोनों लड़कों ने मेरी बेटी के साथ गलत काम किया। इसका मोबाइल से वीडियो बनाया और उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी । वीडियो को सोशल मीडिया पर डालकर बदनाम करने की धमकी दी। इसके बाद दोनों लड़के उसे गाड़ी में बैठा कर भैंसलाना के पास छोड़कर चले गए । पुलिस ने बताया कि इस बारे में पीड़िता के पिता को किसी ने जानकारी दी ।।इस पर वे अपनी बेटी को घर लेकर गए और उससे घटनाक्रम के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद पीड़िता के साथ मारोठ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के पिता के आधार पर धारा 342 ,376 , सहित आईपीसी की कई धाराओं और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है । मामले की जांच सिटी नागौर डिप्टी संजीव कटेवा कर रहे है। कटेवा ने बताया कि पीड़िता के पिता की अर्जी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है और आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमें बनाकर तलाश शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -
- Advertisement -