- Advertisement -

गोरखपुर। एक दिवसीय गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नाथ मंदिर के हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाया । जनता दर्शन में 225 फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए । जनता दर्शन में सबसे ज्यादा मामले पुलिस विभाग और राजस्व से संबंधित पहुंचे। इस पर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और एसएसपी से कहा कि जनसुनवाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इससे लोगों को न्याय मिलेगा । लोगों की समस्याओं का समाधान तुरंत होगा । उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा । अधिकारियों से भी साफ तौर पर कहा कि जनता दर्शन में आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए।
- Advertisement -















































