लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) राजस्थान से राज्यसभा के उप चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को भारतीय जनता पार्टी ने बधाई दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बिट्टू को बधाई देते हुए कहा कि उनके निर्वाचन के साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में राजस्थान का प्रतिनिधित्व बढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा ही राजस्थान को अधिकतम प्रतिनिधित्व देती रही है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि बिट्टू के राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचन से राज्य की जनता को लाभ मिलेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, मुकेश दाधीच, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, चुन्नीलाल गरासिया,नाहर सिंह जोधा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल,जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बगड़ी,संतोष अहलावत, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी ,वासुदेव चावला, मिथिलेश गौतम,अजीत मांडण,विजेंद्र पूनिया,महेंद्र कुमावत, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता,सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक सहित प्रदेश के अनेक नेताओं ने भी अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी है।
बिट्टू के निर्विरोध निर्वाचन पर भाजपा ने दी बधाई
- Advertisement -
- Advertisement -