राष्ट्रीय जनजाति आयोग की टीम ने किया समरावता का दौरा ,की जनसुनवाई

0
4
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के समरावता गाँव मे करीब 2 माह पूर्व हुए थप्पड़ कांड मामले को लेकर मंगलवार कों राष्ट्रीय जनजाति आयोग के सदस्य निरुपम चकमा ने अपने सदस्यों की टीम के साथ गाँव में घटना स्थल का मौका निरक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया । आयोग की टीम मंगलवार साढ़े 10 बजे समरावता गांव में पहुंची। जहां वे पीड़ितों व ग्रामीणों से रूबरू हुए और ग्रामीणों से मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई । समरावता गाँव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय अजजा आयोग के सदस्य निरुपम चकमा ने पीड़ितों व ग्रामीणों बैठक आयोजित कर जनसुनवाई की । जिसमें पीड़ितों व ग्रामीणों ने आयोग के सदस्य के समक्ष अपना पक्ष रखा ।आयोग की टीम ने एक एक कर सबकी बात सुनी।

आयोग के सदस्य निरुपम चकमा ने जनसुनवाई कों सम्बोधित करते हुए गांव के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की, और कहा कि दोबारा ऐसी घटनाएं न दोहराई जाए, आयोग टीम ने आपका पक्ष व जिला स्तर के अधिकारियों का पक्ष की और से बयान दर्ज किए ।उन्होंने बताया कि , दोनों पक्षो के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी, बाद में यह रिपोर्ट आयोग को सुपुर्द कर दी जाएगी ।इधर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष के. सी. घुमरिया एवं अन्य संगठनों ने भी टीम से बातचीत की। टीम में आयोग के सदस्य निरुपम चकमा, सूरज सिंह, अनुसंधान अधिकारी हरीराम मीणा, राहुल यादव समेत 6 अधिकारी मौजूद रहे|

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here