नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। रेनवाल शहर में मकर संक्रांति के दूसरे दिन भी सुबह से आसमां में पतंगों का महासंग्राम जारी रहा। रेनवाल कस्बे का बाजार प्रति माह की 15 तारीख को अवकाश रखने के कारण दुकाने बंद रहती है। इससे सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों ने भी अवकाश के चलते आसमां में पतंगों की भरमार को बढ़ा दिया। सुबह से ही बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं भी छतों पर पतंगबाजी का लुत्फ लेते नजर आए। इस बार बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म पुष्पा -2 और देश की शान तिरंगे की पतंगों का ज्यादा जोर रहा। पुष्पा- 2 के डायलॉग ” झुकूंगा नहीं ….” की तरह हर युवा और बच्चें जोश और शान से पतंगे उड़ा रहे थे। सुबह से ही वो काटा वो मारा की आवाजों से आसमां गुंजायमान होता रहा।
शहर के चौमूं दरवाजे के पास जोशी परिवार के घर पर हमेशा की तरह पुराने दोस्तों की मंडली ने पतंगों की धमाचौकड़ी मचाते हुए तेज डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए माहौल को खुशनुमा बनाए रखा। यहां रेनवाल के समाजसेवी सुरेश सोनी, वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमावत, अरुणाचल प्रदेश में तवांग से आए शिक्षाविद कैलाश पाटोदिया, सूरत से आए व्यापारी सुभाष शर्मा, कोलकाता से आए समाजसेवी अमित कुमार मजूमदार, कंप्यूटर के तकनीकी विशेषज्ञ वीरेंद्र सिंह शेखावत, शारीरिक शिक्षक पवन कुमावत, प्रसिद्ध फोटोग्राफी विशेषज्ञ गिरधारी सांखला, मार्केटिंग मैनेजर द्वारका प्रसाद सरोज, शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमार ताखर एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रसिद्ध मावा व्यवसायी हरफूल गढ़वाल आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -