- Advertisement -
,
स्वतंत्रता दिवस एवं धार्मिक त्यौहार के मद्देनजर शांति ब्यवस्था कों लेकर निकला फ़्लैग मार्च,
कठूमर ।( इकलेश शर्मा वरिष्ठ संवाददाता) सर्किल सीओ क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस एवं धार्मिक त्यौहार के मद्देनजर शांति ब्यवस्था कों लेकर पुलिस उपाधीक्षक जोगेन्द्र सिंह राजावत के नेतृत्व में आने वाले समय में स्वतंत्रता दिवस व धार्मिक त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर कठूमर उपखंड क्षेत्र में गुरुवार की शाम कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। रैपिड एक्शन फोर्स व कठूमर थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों में भय तथा आमजन में विश्वास रखने हेतु कठूमर ,बड़ोदा कान,खेड़ली,बहतुकला सहित आधा दर्जन गांवों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया।
- Advertisement -