सब्जियों को धूप और गर्मी से बचाने के लिए व्यापारियों ने लगाए शावर

0
441
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मनजीत सिंह ब्यूरो चीफ श्रीगंगानगर 

 तंदूर कि तरह तपने लगी सड़कें,तेज धूप व तपत की गर्मी से लोग परेशान,
श्रीगंगानगर में बढ़ती गर्मी की तपत गर्म हावा लू के थपेड़ों से आमजन परेशान,
जिले में गली मोहल्लों में दिखाई दे रहा सन्नाटा, गर्मी व तपत से पशु पक्षियों का भी हुआ हाल बेहाल,

श्रीगंगानगर।  बढ़ते तापमान से हो रही भीषण गर्मी को देखते हुए सब्जी के दुकानदारों ने अपनी दुकान पर बढ़ती गर्मी से सब्जी को बचाव के लिए दुकानों पर पानी छिड़काव के शावर लगाए है।  तेज धूप और गर्मी से सब्जियां खराब न हो जाए इसलिए कुछ बड़े व्यापारियों ने शावर लगा दिए जिससे दिन भर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।  पिछले एक हफ्ते से अत्यधिक गर्मी व लू के थपेड़ों के चलते आमजन काफी परेशान हैं ।

गर्मी से बाजारों और सड़कों पर पसरा सन्नाटा

आमजन का हाल बेहाल नजर आ रहा है, बढ़ती गर्मी गर्म हवा लू के कारण गली मोहल्लों व बाजार में सुबह 11:00 बजे के बाद शाम करीब 6:00 बजे तक सुनसान दिखाई देने लगे है । भीषण गर्मी से बचाव के लिये लोग अपने-अपने घरों में दुबकतें हुए नजर आ रहे है।

अधिक तापमान से सभी सड़कें तंदूर की तरह तपने लगी है ,जिस कारण सब्जी की दुकानो पर सब्जिया खराब हो रही हैं।  दुकानदारो को काफ़ी नुकसान झेलना पड़ रहा हैं, हरी सब्जियां खराब होती नजर आ रही है । इसके बचाव के लिए दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर सब्जी को ठंडक पहुंचाने सब्जी को ताजा रखने के लिए पानी के शावर लगाए हैं, दिन भर शावर से सब्जियों पर पानी का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि सब्जिया गर्मी से खराब ना हो और होने वाले नुकशान से बचा जा सके।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here