- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर । राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मनोज दुब्बी ने हर वर्ष के भाती जन्म दिवस पर आज 26 वि बार रक्त दान किया इस अवसर पे नर्सिंग अधीक्षक बन्ने सिंह मीना ब्लड बैंक प्रभारी डॉ भीम सिंह मीना जी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर रतिराम यादव अंशु गर्ग सुनीता बैरवा रिंकू बेनीवाल मंटू लाल मीना संदीप प्रहलाद सिंह मीना हँसराज जयपुर जिला अध्यक्ष प्रदीप निम्रोट , जिला अध्यक्ष हरि सिंह भाटी आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पे प्रहलाद और संदीप ने बताया कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड में भर्ती झुनझुन के उदयपुरवाटी निवासी बिदादी देवी को ब्लड की जरूरत थी तो नर्सेज ने 26 वि बार रक्तदान किया और रक्तदान करने का संकल्प लिया
- Advertisement -

















































