Home rajasthan मण्ढा भीमसिंह में औषधीय क्वाथ किया वितरण

मण्ढा भीमसिंह में औषधीय क्वाथ किया वितरण

0

 

750 लोगों को रोग प्रतिरोधक काढ़ा वितरित

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। निकटवर्ती
मण्ढा भीमसिंह गांव के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष ) राजकीय आयुर्वेद औषधालय में मौसमी बीमारियों के बचाव एवं रोकथाम के लिए शुष्क क्वाथ का वितरण किया गया।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ.मुकेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए आयुष्मान आरोग्य मन्दिर राजकीय आयुर्वेद औषधालय के कम्पाउन्डर दिनेश कुमार सेपट, ए.एन.एम. पुष्पा कुमावत, आशा सहयोगिनी विमला शर्मा, मंजू कुमावत, सन्तोष मीणा, सपना कुमावत, कोशल्या डबरिया, योग प्रशिक्षक सायरमल यादव एवं पायल कुमावत ने 750 लोगों को शुष्क क्वाथ का वितरण किया। डॉ.शर्मा ने बताया कि वर्तमान में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और टाइफाइड जैसी मौसमी बीमारियां चल रही हैं। इनसे बचाव एवं रोकथाम के लिए यह काढ़ा घर पर बना कर तीन दिन तक पिया जाए, तो इनसे बचा जा सकता है। इसके वितरण के लिए आशा सहयोगिनीयो से पंचायत परिक्षेत्र में शुष्क क्वाथ के पैकेट वितरण करवाऐं जाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version