Home latest सेवानिवृत्ति बैंककर्मियों का शहिद स्मारक पर धरना दिया

सेवानिवृत्ति बैंककर्मियों का शहिद स्मारक पर धरना दिया

0

 

हजारों बैंक कर्मी पेंशनर्स ने धरने में भाग लिया

सालों से लंबित माँग पेंशन अपडेशन को लेकर प्रदर्शन व धरना दिया

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों की शीर्ष संस्था कोआर्डिनेशन ऑफ़ बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज ऑर्गेनाइजेसन् की राजस्थान इकाई द्वारा सेवानिवृत्त बैंकर्स की विभिन्न माँगो को लेकर शहीद स्मारक पर आज गुरुवार को धरने का आयोजन किया । बड़ी संख्या में राजधानी और देश भर से सेवानिवृत्ति बैंक कर्मियों ने धरने में शिरकत की सीबीपीआरओ के संयुक्त संयोजक आर पी सक्सेना एवं नवल किशोर पारीक ने बताया कि रिटायरीज की मुख्य तथा सालों से लंबित माँग पेंशन अपडेशन की है । इसके अलावा उचित प्रीमियम पर मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा कम्युनिटेशन पेंशन की 10 वर्ष बाद पुन बहाली सेवानिवृत्ति बैंक कर्मियों को हेल्थ इंश्योरेंस हेतु भारी प्रीमियम देना पड़ रहा है। बैंक पेंशनर्स की मांग है हेल्थ इंश्योरेंस हेतु दी जाने वाली प्रीमियम बैंक द्वारा दी जानी चाहिए।

 

सरकार व आई बी ए द्वारा बार बार आश्वासन के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर वरिष्ठ सेवानिवृत्ति बैंक कर्मियों को को धरने पर बैठने को मजबूर किया जा रहा है । धरने में सभी बैंकों के सेवानिवृत्त कर्मीयों ने सहभागिता निभाई। प्रदर्शनकारियों को डॉ एम एल चौधरी आरपी सक्सेना ने के पारीक रामपाल आरएस मीणा हेमेंद्र शर्मा जैन कोहली डीएन शर्मा आदि पदाधिकारीयों ने संबोधित किया। पूरे देश भर की राजधानियों में इस प्रकार के धरने प्रदर्शन हो रहे हैं आरपी सक्सेना एवं एन के पारीक ने बताया अगर मांगने नहीं मानी गई तो 23 अक्टूबर दिल्ली में जंतर मंतर पर एक वृहद धरना होगा।    एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन जयपुर सर्किल के संगठन सचिव राजेश नागपाल ने बताया कि धरने में  देशभर से लगभग 10000 पेंशनर्स के भाग लेने की संभावना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version