KPL टूर्नामेंट में राजघराना टाइगर्स ने जीता कप, अल्टीमो डेयरडेविल्स बनी उपविजेता
— जयपुर सांसद मंजू शर्मा, दिल्ली से सांसद प्रवीण खंडेलवाल, विधायक बालमुकुन्दाचार्य सहित विभिन्न गणमान्य सहित हजारों दर्शक बने साक्षी
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। पिंकसिटी के एसएमएस स्टेडियम में वैश्य समाज द्वारा पिछले चार दिनों से चल रही केपीएल लीग का हल्लाबोल प्रदर्शन के साथ रविवार को आयोजित हुए फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ, रविवार को केपीएल को लेकर दर्शकों का उत्साह देखने को मिल रहा था, फाइनल मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में हजारों की संख्या में दर्शकों सैलाब उमड़ा जो देखते ही बन रहा था। इस दौरान जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खण्डेलवाल, विधायक बालमुकुन्दाचार्य, विधायक प्रत्याशी रवि नैयर, पूर्व महापौर ज्योति शरद खण्डेलवाल, भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष अमित गोयल, विख्यात समाज सेवी सुरेश पाटोदिया, शिव कुमार मकराना, पवन गोयल, राजेन्द्र मित्तल, जेके जैन, सुधीर गोधा, तरुण जैन इत्यादि सहित जयपुर वैश्य समाज के संगठनों के पदाधिकारी और समाजसेवी ही नही अपितु सर्व समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मीडिया इंचार्ज अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि केपीएल के फाइनल में उपस्थित हुए गणमान्यों का पटका पहनकर केपीएल कमिश्नर सौरभ पाटोदिया, गवर्नर जितेंद्र खण्डेलवाल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी अंकित गुप्ता, रितेश खण्डेलवाल, नवनीत खण्डेलवाल, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर केदार गुप्ता, अभिषेक सराफ, रवि खण्डेलवाल, धीरज रावत, हितेश शाहरा, अखिल खण्डेलवाल, चीफ स्पोर्ट्स कन्वीनर अंकेश खण्डेलवाल, चीफ पब्लिक रिलेशनशिप ऑफीसर सुनील मोदी, वाइस प्रेसिडेंट कृष्णावतार बाजारगान, हेड आईटी चीफ वेद खण्डेलवाल सहित केपीएल के बोर्ड डायरेक्टर ने सभी आगुन्तक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
मुख्य आकर्षण का केंद्र बना डे नाईट मुकाबला और बॉलीवुड एक्टर्स सोनाली राऊत
रविवार को कुल 4 मैच हुए, जिसमें सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र डे नाइट फाइनल मुकाबला रहा, जो अल्टीमो डेयरडेविल्स और राजघराना टाइगर्स के बीच हुआ । दूसरा आकर्षण का केंद्र बॉलीवुड एक्टर्स सोनाली राऊत रही जिन्होंने ना केवल दर्शकों का उत्साह वर्धन किया, बल्कि दर्शकों के बीच जाकर टीशर्ट ओर स्पोर्ट्स जैकिट बांटकर दर्शकों में जोश भरा। रविवार को किड्स फाइनल लिटिल चैम्पस और सुर अर्थ निन्जा के बीच हुआ। इसके अलावा एल्डर्स मैच और फीमेल मैच भी सम्पन्न हुए। अवार्ड सेरेमनी के दौरान केपीएल से जुड़े सभी खिलाड़ी, टीम ओनर्स, पार्टनर्स का भी सम्मान किया गया।
इस दौरान गौरव खण्डेलवाल और अशफाक ने मैच में अपनी कमेंट्री से दर्शकों के बीच समा बांधे रखा। बोर्ड डायरेक्टर मनोज सौंखिया, नवीन खण्डेलवाल, रतन ताम्बी, श्रीराम खण्डेलवाल, सोमेश गुप्ता, वीनू गुप्ता, कैलाश गुप्ता, मुकेश गुप्ता , कमल कट्टा, दीपक गुप्ता, अमित डंगायच, कमल खूंटेटा, सुकुमार पाटोदिया, अभिषेक गुप्ता, मोहित नाटाणी, उमेश खूंटेटा समेत अनेक समाजसेवी और उद्यमीगण उपस्थित रहे।
*कड़े मुकाबले में दोनों टीमों का रहा यह स्कोर*
टॉस हारकर पहले खेलते हुए अल्टीमो डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 112 रन बनाए जिसमें मोहित लाहोटी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 32 रनों का योगदान दिया और टाइगर्स के ध्रुव बाकलीवाल ने 3 विकेट लिए थे, वही राजघराना टाइगर्स टीम भी एक वक्त संकटों से जुझ रही है लगातार विकेट गिरने के चलते एक वक्त 87 रनों पर 7 विकट गिर गए थे, किंतु ध्रुव 41 रन नाबाद बना राजघराना टाइगर्स को लगातार तीसरी बार कप जितवाया। फाइनल के बेस्ट प्लेयर धुव्र बाकलीवाल रहे।