— राजस्थान अधीनस्थ सेवा कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव हैं बधाल
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। ” मैं शिक्षा मंत्री होता तो जीवन में शुद्ध आचरण की महत्त्वता के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए पाठ्यक्रम में एक किताब शुरू करवा देता।” ये बात शनिवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
मोहनपुरा बालाजी में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान अधीनस्थ सेवा कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉक्टर बी.सी. बधाल ने कही।
बधाल ने शिक्षाविद एवं समाजसेवी रामकुमार नवोदयन की ओर से भेंट किए गए वाटर कूलर का शुभारंभ किया इसके बाद आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने भाग्य के भरोसे ना रहकर अपने कर्म को करते रहना चाहिए, इससे अपना भाग्य भी स्वतः अनुकूल हो जाता है।
जीवन में सद्कर्म करते हुए लक्ष्य को सर्वोपरि रखें। क्विज प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को राजस्थान अधीनस्थ सेवा कर्मचारी चयन बोर्ड सचिव डॉक्टर बी. सी. बधाल ने स्व लिखित ” ऐसे बनते हैं आरएएस टॉपर ” पुस्तक देकर पुरुस्कृत भी किया। इस दौरान भामाशाह शिक्षाविद रामकुमार नवोदयन, नोपाराम जाट, जगदीश दादरवाल, सेवानिवृत्त अध्यापक रामेश्वर लाल, उप प्रधानाचार्य, शिवकुमार शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर, शंकर लाल यादव, आनंदीलाल कुमावत, कमल चंद कुमावत, अनीता कुमावत, हंसा कुमावत, सीताराम जाट, राजेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।