- Advertisement -
लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
इंजीनियर पंकज टाटिवाल ने शूटिंग चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल
जयपुर। जयपुर के इंजीनियर पंकज टाटिवाल ने नॉर्थ ज़ोन इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।
यह प्रतियोगिता नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (भारत सरकार, नई दिल्ली) द्वारा आयोजित Pre National Championship के रूप में आयोजित हुई, जिसमें उत्तर भारत के 10 राज्यों से लगभग 2700 निशानेबाज़ों ने भाग लिया।
पंकज टाटिवाल ने 50 मीटर थ्री पोज़िशन राइफल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 575 के बेहतरीन स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया। उनके इस प्रदर्शन ने राजस्थान को राष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया।
अब पंकज दिसंबर में होने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि वे पहले से ही 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में इंडिया टीम के इंटरनेशनल चयन ट्रायल्स में भाग ले रहे हैं और अब तक चार बार राजस्थान का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
वर्ष 2023 में पंकज ने राज्य स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।
- Advertisement -

















































