
जयपुर। विश्व दिव्यांग दिवस पर जयपुर सत्र न्यायालय और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के वकीलों ने राजस्थान हाईकोर्ट के साथी दिव्यांग एडवोकेट गिर्राज मेहरा और उनकी पत्नी अंजू मेहरा का कोरोना काल में गरीबों, मजदूरों की मदद करने पर सम्मान किया गया।
कोरोना काल में बने थे गरीबों के देवदूत
दिव्यांग होने और खुद सामान्य परिवार से होने के बावजूद दोनों दिव्यांग दंपत्ति ने दोनों कोरोना काल में खुद घर से खाना बनाकर लोगों तक दो वक्त की रोटी पहुंचाई थी। लोगों को फुटपाथ पर जाकर खुद खाना बांटना, रसद सामग्री और मेडिकल किट तक पहुंचाए। इनकी सेवा भावना देखकर कई दोस्तों ने भी इनका हौंसला बढ़ाया। ये परिवार सहित पूरे कोरोना काल में लोगों को दो वक्त का भोजन पहुंचाते रहे। इसलिए इनका सम्मान करना खुद का सम्मान करने के समान है। डिस्ट्रिक्ट बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॅा. सुनील शर्मा और महासचिव गजराज सिंह राजावत , अऩ्य सभी पदाधिकारी , वरिष्ठ एडवोकेट गुरु प्रसाद लेखरा ,मुकेश मावर,गौरव पिंगोलिया, प्रमोद अग्रवाल, श्याम सिंह , ओपी वर्मा सहित वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। ए़डवोकेट गिर्राज मेहरा ने कहा कि आप हमें दिव्यांग नहीं माने, हमारे हौसले बुलंद है आपके सम्मान से ये हौसला और कई गुना बढ़ गया है। उन्होने सम्मान के लि सभी का आभार जताया।