लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
भीलवाड़ा। हुरड़ा तहसील के रूपाहेली में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क के विकास कार्य के लिए राज्य सरकार ने 221 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की। यह निर्णय सांसद दामोदर अग्रवाल के लगातार प्रयासों के बाद लिया गया। सांसद अग्रवाल के चुनावी वादों में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना प्रमुख थी, जिसे पूरा करते हुए भीलवाड़ा वासियों को विकास की दृष्टि से बड़ा तोहफा मिला है।
सांसद कार्यालय के अनुसार इस स्वीकृति से पार्क में प्रोसेस हाउस, स्पिनिंग, वीविंग, रेडीमेड गारमेंट इकाई, डंपिंग यार्ड, अर्थ स्टेशन, सामुदायिक भवन, बैंक, वेट ब्रिज, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन, अस्पताल, डिस्पेंसरी, लेबर क्वार्टर और सुलभ कॉम्प्लेक्स जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि इस टेक्सटाइल पार्क के बनने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। वस्त्र नगरी भीलवाड़ा राज्य और पूरे देश में औद्योगिक दृष्टि से अग्रणी बनकर उभरेगा। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।

















































