भगवान देवनारायण की 1113वीं जयंति को विशाल एवं भव्य बनाने के लिए मिटिंग आयोजित

0
24
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

हर घर दीपक जलाने, विशाल वाहन रैली, व सम्मान समारोह सहित कई कार्यक्रम पर हुई चर्चा

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भगवान देवनारायण की 1113वीं जयंति को विशाल एवं भव्य बनाने के लिए एक मिटिंग गुर्जर छात्रावास में सम्पन्न हुई जिसमें। राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल हरल ने हर्ष उमंग है। पार्षद जगदीश गुर्जर ने बताया कि रैली के पश्चात सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक उदयलाल भडाणा, अध्यक्षता पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर, गुर्जर महासभा प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई, मौजूद रहेगें। बैठक में राजस्थान गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल सराधना, मुकेश भडाणा, पार्षद जगदीश गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, भंवरलाल हरल, महेन्द्र पाटिल, गोपीलाल भडाणा, सम्पत बताया की बैठक मे सर्व समाज द्वारा विशाल वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गाे से निकालने, हिन्दू समाज के सभी घरो के बाहर एक-एक दिया जलाकर प्रकाश पर्व मनाना पर चर्चा की गई। हिन्दू समाज के सभी अग्रिम संगठन के पदाधिकारियो से मिलजुल कर एकता भाईचारा के तहत विशाल वाहन रैली में भाग लेना। गोपी भडाणा ने बताया की ग्रामीण एवं श्रद्वालुओ में भगवान देवनारायण की 1113वीं जयन्ति मनाने के प्रति अभी से काफी गुर्जर, शंकर गुर्जर, मुकेश गुर्जर, श्रीलाल गुर्जर, चेनुलाल गुर्जर, भैरूलाल गाडरी, सुखदेव गाडरी, सहित सैकडो कार्यकर्ता आदि देवभक्त उपस्थित थे।

- Advertisement -
Previous articleसनातन धर्म हमेशा रहेगा एकजुट
Next articleमातृ सम्मेलन आयोजित
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here