जयपुर। खोजी पत्रकारिता के लिए जाने वाले दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार आनंद चौधरी को इंडियन एक्सप्रेस समूह की तरफ से रामनाथ गोयंका पुरस्कार दिया जाएगा। आनंद चौधरी प्रदेश के संभवत है पहले पत्रकार है जिन्हें रामनाथ गोयनका अवार्ड के लिए चुना गया है। इंडियन एक्सप्रेस ने यह पुरस्कार उनकी खोज ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर दिया है।
चौधरी की कलम हमेशा पीड़ितों के लिए चली
आनंद चौधरी झुंझुनू के किसान परिवार से आते हैं और ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े आनंद चौधरी की खबरें भी ग्रामीण परिवेश की उन सभी वर्गों की होती है जिनको मीडिया में कभी कोई स्थान नहीं मिलता लेकिन इनकी खबरों ने हमेशा सरकार और प्रशासन दोनों को जगाने का काम किया है कमजोर की आवाज, गरीब का दर्द, महिलाओं, आदिवासियों, पिछड़ों,दलितों, रूढ़िवादी परंपराओं, समाजों में व्याप्त कुरीतियों को परत दर परत खोलकर सत्ता को जगाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया है।