अखिल भारतीय बैरवा महासभा दिल्ली ने किया प्रतिभाओं सम्मान

0
1149
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। अखिल भारतीय बैरवा महासभा दिल्ली इकाई की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. बी.एल. बैरवा, प्रोफेसर भागचंद, चीफ इंजीनियर भगवान सहाय बैरवा, डॉ. रंजीत बैरवा, डॉ. सीताराम खोरवाल और रमेश चंद्र धवन रहे। समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित बैरवा ने की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी श्रवण कुमार बैरवा और राष्ट्रीय महामंत्री पद के प्रत्याशी रामनिवास जोनवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। हरियाणा बैरवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम गोमा भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

समारोह में दिल्ली में निवासरत बैरवा समाज के दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।

दिल्ली बैरवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूप नारायण जारवल और महामंत्री मनोज बैरवा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस अवसर पर मनोज पहलवान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here