श्रीगंगानगर में अलसुबह रेल हादसा, युवक की मौत

0
87
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मनजीत सिंह, ब्यूरो चीफ श्रीगंगानगर।
श्रीगंगानगर जिले में अलसुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ ट्रेन संख्या 04779 की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा केसरीसिंहपुर के गांव 2टी जोधेवाला के पास हुआ।

हादसे का विवरण

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ था, तभी ट्रेन आ गई।

  • ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

  • टक्कर से युवक के सिर पर गंभीर चोट आई।

  • उसे तुरंत केसरीसिंहपुर रेलवे स्टेशन लाया गया और फिर 108 एंबुलेंस की सहायता से CHC पहुंचाया गया।

  • प्राथमिक उपचार के बाद उसे श्रीगंगानगर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान सेवा सिंह, निवासी गांव 3T के रूप में हुई है। हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

क्षेत्र में बढ़ी चिंता

स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी श्रीगंगानगर क्षेत्र में कई रेल हादसे हो चुके हैं, जिनमें लोगों की जानें गई हैं। यह घटना फिर से रेलवे सुरक्षा और सतर्कता पर सवाल खड़े कर रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here