लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा। संवाददाता — सत्यप्रकाश मयंक |
राजकीय महाविद्यालय उनियारा में कॉलेज शिक्षा निदेशालय राजस्थान के आदेशानुसार सोमवार से 24 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन रानी लक्ष्मीबाई केंद्र के तत्वावधान में किया गया। शुभारंभ प्राचार्य प्रो. पानमल पहाड़िया ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के निर्देशन में कम्युनिटी पुलिस टीम की प्रभारी अंजना चौधरी, हेड कांस्टेबल हेमराज, प्रशिक्षक बीना और आशा उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व और इसके विभिन्न आयामों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। यह प्रशिक्षण लगातार 24 दिनों तक चलेगा।
शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा की भावना तथा शारीरिक एवं मानसिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। पुलिस टीम प्रभारी अंजना चौधरी ने छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई की तरह निडर और साहसी बनने का संदेश दिया। वहीं हेड कांस्टेबल हेमराज ने कानूनी अधिकारों और सुरक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।
शिविर के समापन पर प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन केंद्र प्रभारी दिव्या कुमारी मीणा ने किया। इस अवसर पर प्रो. देवराज झांझरिया, दिव्या मीणा, विशाल कटिया, आशिष यादव सहित महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्य एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।
रानी लक्ष्मीबाई केंद्र प्रभारी दिव्या कुमारी मीणा ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर से छात्राओं में आत्मसुरक्षा एवं सजगता की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे समाज में हो रहे अपराधों के प्रति अधिक सजग और आत्मनिर्भर बन सकेंगी। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम, इकाई द्वितीय की स्वयंसेविकाओं एवं अन्य छात्राओं का पंजीकरण भी किया गया।

















































