लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
प्रियंका माहेश्वरी
प्रतापगढ़। आरोही सेवा संस्थान के प्रधान कार्यालय तिलक नगर होली मिलन समारोह का अयोजन किया प्रेम, सौहार्द एवं सामाजिक एकता के प्रतीक रंगों के त्यौहार होली के पावन शुभ अवसर पर आरोही सेवा संस्थान द्वारा “होली स्नेह मिलन” समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में संस्थान समस्त सदस्यों के साथ गुलाल व अबीर रंगों से होली खेलकर सभी का आत्मीय अभिनंदन करते हुए रंगोत्सव की शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर भारतीय संस्कृति के अनमोल रंगों के पर्व होली के गीतों पर हर्ष व उल्लास के साथ आनन्द लिया इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र लबाना ने बताया कि की आगामी कार्य योजना संस्था के चुनाव और कार्यकरणी को लेकर भी चर्चा की गई,!इस अवसर पर गरिमामय उपस्थित कवि सुरेंद्र सुमन, टी आर मेघवाल, ईश्वरलाल लबाना, पवनसिंह राजपूत, सुशीलकुमार शर्मा, सिद्धार्थ लबाना,अजय लबाना, अवनीत लबाना, अंतिम लबाना मौजूद थे आभार अध्यक्ष नरेंद्र लबाना एडवोकेट व्यक्त किया गया।