झुंझुनू। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि झुंझुनू जिला आजादी से ही शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। यहां की प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किए हैं। झुंझुनू अपने सांस्कृतिक और पुरातत्व धरोहर के लिए विश्वभर में पहचान रखता है ।यहां की रामलीला देश भर में प्रसिद्ध है।
सीएम गहलोत झुंझुनू के बिसाऊ में डेढ़ सौ करोड रुपए की लागत से लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने स्वर्गीय रामनारायण चौधरी का जिक्र करते हुए कहा कि वह जन भावना के अनुरूप क्षेत्र के विकास में समर्पित रहे। इस तरह विधायक रीटा चौधरी क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे रही है राज्य सरकार ने भी 6 महाविद्यालय खोले जमकर विकास किया। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार शर्मा, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, गोविंद सिंह डोटासरा, जेपी चंदेलिया, जिला परिषद सदस्य परमेश्वरी देवी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।