श्याम बाबा मंदिर वृंदावन में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया

0
- Advertisement -

निवाई। (कजोड़ गुर्जर ) के प्रसिद्ध श्याम बाबा मंदिर में वृंदावन के प्रेम मंदिर की तर्ज पर कृष्ण जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के मनाया गया।
बारिश में भी भक्तों की बड़ी संख्या बाबा दर्शन किए प्रदेश व देश में खुशहाली समृद्धि की कामना की…
दुल्हन की तरह सजे मन्दिर रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाते हुए नजर आए।
जन्माष्टमी पर्व पर बाबा को कलकत्ता के फूलों से विशेष श्रृंगार किया गया।
मंदिर में ब्रज के कलाकार ने श्याम भजनों के संगीत का समां बांधा तो भक्तों तालियां बजाकर श्याम बाबा के जमकर जयकारे लगाए।
बाबा की सजी मूर्ति के साथ भक्तों ने आज के आंनद को रिकार्ड करते हुए बाबा के सेल्फी लेते हुए देखें गये। महिला वोलेंटियर्स पसीना बहाते हुए व्यवस्थाओं जूटे रहे।


श्याम मित्र मंडल परिवार से पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी,रवि अग्रवाल पल पल पर नजर बनायीं रखी
श्रीकृष्ण का जन्म होने पर नंद के आनंद भयो भजनों पर जमकर शानदार आतिशबाजी की गई। सुरक्षा व्यवस्थाओं के प्रशासन की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रही। महाआरती की बाद भक्तों को पंजीरी व प्रसाद वितरित किया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here