जयपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोक सभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। आज दिल्ली रोड स्थित एक रिसोर्ट में लोक सभा से संबंधित कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई । इस चर्चा में प्रदेश की कोर कमेटी प्रदेश के पदाधिकारी. मंत्रीगण. सांसद .विधायक एवं प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता के लिए नहीं सेवा के लिए आयी है और हम डबल इंजन की सरकार के ज़रिये प्रदेश की जनता को निश्चित रूप से मोदी जी की दी हुई गारंटी पूरा कर रहे हैं । हमने जहाँ आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प पत्र में किए हुए वादे को 1 महीने में ही लगभग 10 गारंटीयों को पूरा करने का काम किया है। जिनमें 450 में सिलेंडर ,पेपर लीक अपराधियों के लिए एसआईटी,गैंगस्टरों के उन्मूलन के लिये एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स,CBI को जाँच की अनुमति, श्री अन्नपूर्णा रसोई, भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस आदि शामिल है। वास्तव में
अब जनता को यह लगा है कि भाजपा की सरकार सेवक सरकार है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से हम विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी ज़बरदस्त तरीक़े से आगे बढ़ रहे हैं राजस्थान विकसित भारत संकल्प यात्रा ने क़रीबन 1 करोड़ से भी अधिक लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को हल किया है एवं विभिन्न केंद्रीय योजनाओं से उन सभी को जोड़ा है
भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद विधानसभा में भी भाजपा को मिला और अब प्रदेश की जनता भाजपा को 25 लोक सभा सीटों में से 25 सीटें जीताकर माननीय मोदी जी को 2024 में पुनः प्रधानमंत्री बनाकर देश की सेवा का मौक़ा देंगी ।