जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देशानुसार एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष नारायण मीणा की सहमति से अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति सदस्यों की घोषणा की गई है। इस टीम में कमल मीणा, सुभाष मीणा भरतपुर, जय सिंह मीणा, जल सिंह मीणा, दुदाराम गमेती, राधा गोविंद करोल सहित 42 सदस्यों की घोषणा की गई है।
एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शेर सिंह मीणा ने बताया कि प्रदेश कार्य समिति के नवनियुक्त सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मिशन 400 पार में अहम भूमिका निभाएंगे और जनजाति इलाकों में केंद्र की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में आमजन को अवगत करायेंगे। लोकसभा चुनाव में जनजाति वर्ग को अधिक से अधिक भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए यह सब काम करेंगे। जनजाति वर्ग के सभी इलाकों में यह जाकर जनजाति वर्ग को भाजपा के पक्ष में जोड़ने का प्रयास करेंगे। राजस्थान की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कामों को जनजाति वर्ग के बीच में पहुंचाने का काम करेंगे।