टोंक । कजोड़ गुर्जर जिले की भरनी ग्राम पंचायत के तालाब पर राजस्थान जल महोत्सव आयोजित हुआ.. सरपंच मुकेश मीणा ने विधिवत पूजा अर्चना की.. जलझूलनी एकादशी पर राज्य सरकार के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ.. इस दौरान सरपंच मुकेश मीणा ने जलाशयों की साफ सफाई और जल बचत पर जोर देते हुए जल संरक्षण और स्वच्छता की बात कही..
आपको बता दें कि आज जलझूलनी एकादशी पर सरकार के निर्देश पर कलेक्टर ने जिले के सभी 7 ब्लाक और 11 गांवों में बांध पर कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश दिए थे।
राजस्थान जल महोत्सव के तहत टोंक पंचायत समिति में चंदलाई बांध, निवाई पंचायत समिति में माशी बांध, पीपलू पंचायत समिति पीपलू में दौलत सागर बांध, देवली पंचायत समिति में पनवाड़ सागर बांध, उनियारा पंचायत समिति में गलवा बांध, टोडारायसिंह पंचायत समिति में ढीबरु सागर बांध और मालपुरा में टोरड़ी सागर बांध पर कार्यक्रम का आयोजन किया।