जयपुर। ( लोक टुडे संवाददाता )बैरवा शिक्षा प्रचार एवं सहायतार्थ समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज बैरवा छात्रावास जगतपुरा में शिक्षा समिति के अध्यक्ष एस के बैरवा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता एडवोकेट मोहन प्रकाश बेैरवा ने बताया कि समिति सभागार मे समिति के सभी प्रकार के सदस्यो, भामाशाहों ,कार्यकारिणी समिति, छात्रावास निर्माण समिति,एवं छात्रावास प्रबंधन समिति व जन साधारण की संयुक्त बैठक आहुत की गई।
उक्त बैठक मे निम्न एजेंडो पर चर्चा कर प्रस्ताव पास किये गये। छात्रावास भवन में द्वितीय तल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसका अवलोकन निरीक्षण किया जाकर जल्दी ही उसके लोकार्पण पर चर्चा की गई,। .समिति के कोषाध्यक्ष रमेश गोठवाल के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 -24 के ऑडिट लैखो की ऑडिट रिपोर्ट का पठन किया गया । समिति पदाधिकारियो द्वारा अनुमोदन किया गया। बैरवा छात्रावास की ग्राउंड फ्लोर पर दीवारों एवं सुविधाओं मैं विश्वास करने को लेकर चर्चा कीजिए छात्रावास के तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य शुरू करवाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया और अन्य विषय पर भी चर्चा की गई ।
बैठक में शिक्षा प्रचार एवं सहायतार्थ समिति के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी ,पूर्व समिति के पदाधिकारी,वर्तमान कार्यकारिणी, निर्माण कमेटी,प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी एवं जन साधारण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। मीटिंग मे समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाला राम बैरवा,निर्माण समिति उपाध्यक्ष कजोडमल बैरवा ,पूर्व अध्यक्ष दीप चन्द बैरवा अम्बेडकर संस्थान के अध्यक्ष बी एल बैरवा,वरिष्ठ समाज सेवी ईश्वर लाल बैरवा,बाबूलाल महुआ उपाध्यक्ष, रोडूराम सुलानिया ,सचिव छात्रावास प्रबंधन समिति,रामेश्वर गोठवाल व अन्य पदाधिकारी व भामाशाहओ भाग लिया मीटिंग में रामकिशन सेनि मेनेजर ,भवानी शंकर गोठवाल , हरिनारायण गोठवाल पत्नी सुशीला सी सकीम वाले, विपिन कुमार जैन मैनेजर आई डी बी बैक मालवीय नगर जयपुर का भी सहयोग मिला। एस के बैरवा अध्यक्ष, एव बी एल बैरवा अध्यक्ष अम्बेडकर संस्थान का माला व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।
समिति अध्यक्ष एस के बैरवा ने सभी वक्ताओं के द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके निदान बाबत आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही। अंत में सभी पदाधिकारियो को बैठक के सफल आयोजन व उपस्थित होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ! समिति के महामंत्री हरिराम नागरवाल के द्वारा बैठक का संचालन किया गया !