- Advertisement -
[09/07, 10:44 pm] Bheem Singh Karanpur Sgnr

घटना की जानकारी पता लगता ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी दोनों डूबे हुए युवक पंकज और मन्नू की तलाश पुलिस एवं गोताखोरों द्वारा की जा रही है। लेकिन 4 घंटे के बाद भी दोनों का नहीं पता चल पाया है l बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त नहर मैं लगी पाइप को पकड़ कर फोटो खिंचवा रहे थे। फोटो खिंचवाते समय अचानक पाइप से हाथ छूटा तो बह गए। दो दोस्त पाने के तेज बहाव में रहकर चले गए। जबकि तीसरा बचने में सफल रहा ।दोनों दोस्तों को ढूंढने के लिए जवाहर नगर पुलिस सिविल डिफेंस की मदद से सर्च अभियान चला रही है । सेतिया फॉर्म निवासी दोनों दोस्तों का अभी तक पता नहीं लग सका है ।
- Advertisement -