गंग कैनाल में नहाते समय डूबे दो दोस्त, फोटो खिंचवाते समय हुआ हादसा

0
3
- Advertisement -

[09/07, 10:44 pm] Bheem Singh Karanpur Sgnr

श्री गंगानगर, श्रीकरणपुर। ( भीम सिंह सीनियर रिपोर्टर) श्रीगंगानगर के रहने वाले तीन दोस्त अबोहर श्रीगंगानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहती बड़ी नहर गंग केनाल में नहाने के लिए गए थे। उसमें से दो दोस्त नहाते समय तेज बहाव में बह गएl
घटना की जानकारी पता लगता ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी दोनों डूबे हुए युवक पंकज और मन्नू की तलाश पुलिस एवं गोताखोरों द्वारा की जा रही है। लेकिन 4 घंटे के बाद भी दोनों का नहीं पता चल पाया है l बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त नहर मैं लगी पाइप को पकड़ कर फोटो खिंचवा रहे थे। फोटो खिंचवाते समय अचानक पाइप से हाथ छूटा तो बह गए। दो दोस्त पाने के तेज बहाव में रहकर चले गए। जबकि तीसरा बचने में सफल रहा ।दोनों दोस्तों को ढूंढने के लिए जवाहर नगर पुलिस सिविल डिफेंस की मदद से सर्च अभियान चला रही है । सेतिया फॉर्म निवासी दोनों दोस्तों का अभी तक पता नहीं लग सका है ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here