लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बाड़ी धौलपुर । वीरेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट सुबह 4: बजे की बात है पशुओं को पशुपाड़े में चारा डालने गए दलित युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर मौत, घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
बाड़ी -कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव मठ नोहरा में सोमवार देर रात को पशुबाड़े में पशुओं को चारा डालने गए दलित युवक को अज्ञात बदमाशो ने गोली मार दी। कनपटी में गोली पार होने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए अंधेरे में खेतों में कूद कर फरार हो गए। घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। डेड बॉडी को बॉडी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय बलवीर पुत्र घूरेलाल जाटव देर रात को पशुबाडे में पशुओं को चारा डालने गया था।जहां पहले से ही मौजूद आधा दर्जन बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। जिससे युवक लहूलुहान अवस्था में मौके पर ही गिर गया। बदमाश फायरिंग कर गांव में दहशत फैलाते हुए खेतों में कूद कर फरार हो गए। खून से लथपथ अवस्था में युवक को परिजन आनंन फानन में बाड़ी सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। डेड बॉडी को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। उधर घटना को लेकर कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया मामला संदिग्ध है। बदमाशों ने गोली मारी है, या कोई पुरानी रंजिश का मामला है, इसका खुलासा जांच के बाद होगा। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों द्वारा रिपोर्ट दिए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल वारदात के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
पशुपाड़े में चोरी की नीयत से घुसे थे बदमाश
परिजनों ने बताया युवक बलवीर के पशुबाडे में करीब आधा दर्जन बदमाश पशुओं को चोरी करने के लिए पहले ही घुस गए थे।