Home latest जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में काजू, दही के नमूने मिले असुरक्षित और अमानक

जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में काजू, दही के नमूने मिले असुरक्षित और अमानक

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

दोषी लोगों पर अब होगी कानून कारवाई

चाकसू।(सत्यनारायण चांदा) उपखंड क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय की और से जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में खाद्य संक्रमण से बच्चों के बीमार होने के बाद करवाई की गई है । और वही विश्वविद्यालय में पिछले दिनों फूड प्वाइजन के चलते 50 से ज्यादा छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी और फूड लैब जांच 4 में से 2 नमूने फेल मिले हैं । और दही और काजू सब स्टैंडर्ड व अनसेफ कैटेगरी के पाए गए हैं । और वहीं जांच में यहां खाने के सैंपल असुरक्षित और अमानक श्रेणी के पाए गए हैं। अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि यहां से लिया गया दही का जांच नमूना अमानक श्रेणी का माना गया है। और इसके अलावा काजू भी अमानक और असुरक्षित श्रेणी के पाए गए हैं। इन्हें खाने से यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राएं बीमार पड़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के बाद अब खाद्य सुरक्षा विभाग की तरफ से न्यायालय में चालान पेश किया जा रहा है और इस के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी वहीं चिकित्सा अधिकारी ने भी जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की कैटिगरी पाए जाने पर उल्टी दस्त के साथ पेट दर्द की शिकायत हो जाती है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version