- Advertisement -
मारोठ,नागौर। (हितेश रारा)
खबर । नागौर जिले के मारोठ से है जहां चित्तौड़ से खाटू श्याम जी जा रही यात्रा की बस मारोठ में बस का पत्ता टूटने से पलटी खा गई। अचानक बस के पलटने से बस में सवार सभी यात्री चोटिल हो गए। बताया जा रहा है की बस में सवार एक महिला और एक पुरुष यात्री बस के नीचे दब गए । जिन्हें निकालने की कोशिश की गई। इस हादसे में दो दर्जन यात्रियों के चोटें आई है। इनमें से एक दो कि हालत गंभीर बताई जा रही है । घटना के बाद स्थानीय पुलिस मारोठ थाना अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जेसीबी की सहायता से बस को सीधा कराया गया । यातायात को सुचारू कराया गया। दुर्घटना होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने यात्रियों को बचाने की कोशिश की जो कम जख्मी थे जो जख्मी थे उन्हें पास के नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया। दो लोगों की हालत क्रिटिकल बनी हुई है।
- Advertisement -