जयपुर। गौतम हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर, सेंटवेव ऑर्गेनाइजेशन एवं लीनेस क्लब ड्रीम प्लैनेट के संयुक्त तत्वाधान में वर्ल्ड ओरल हेल्थ सप्ताह के तहत गौतम अस्पताल में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महिमा ने दातों में होने वाली समस्याओं के कारण व निदान के बारे में बात की एवं ओरल हाइजीन की कमी के कारण संपूर्ण शरीर में होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया एवं शिविर में आये सभी लोगों का दन्त परिक्षण किया।
सेंटवेव की संस्थापक अध्यक्ष शिवाली गुप्ता ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि शरीर के साथ दंत स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूकता होनी चाहिए।
गौतम अस्पताल की सीईओ राजश्री गौतम ने वर्कशाप में हुई गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अंजना जैन, डॉ अनीता गौतम, डॉक्टर मेधावी गौतम, डॉक्टर दौलत राम माल्या, प्रीति गोयल, राज अग्रवाल, मंजू मित्तल, मनदीप नारंग, प्रमिला पारीक, सुनीति गोयल गणमान्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
प्रांतीय अध्यक्षा अनुभा जैन एवं ड्रीम प्लैनेट अध्यक्षा नीलम जैन ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।