नई दिल्ली। ईडी की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज कोर्ट में पेश किया। जहां करीब 3 घंटे चली बहस के बाद कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी को रिमांड पर दे दिया है। अब ई 28 मार्च को अरविंद केजरीवाल को फिर से कोर्ट में पेश करेगी ।आपको बता दें कि ईडी की टीम ने बीती रात अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था ।इससे पूर्व ईडी आईटीआई 9 बार सामान देकर अरविंद केजरीवाल को तलब कर चुकी थी लेकिन केजरीवाल ने ईइी के समन को हल्के में लिया ,उपस्थित नहीं हुए । आखिरकार पर्वतन निदेशालय की टीम ने केजरीवाल को रात में गिरफ्तार कर लिया ।।कोर्ट में ईडी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ही नई आबकारी नीति में संशोधन के सरगना थे और इन्होंने ही करोड़ रूपों का लेनदेन किया। जिसमें 45 करोड रुपए का लेनदेन गोवा ,पंजाब के चुनाव के लिए भेजने की जानकारी कोर्ट ने रखी। इसके अलावा आरोप लगाया कि केजरीवाल ने कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम जिन्मे मोबाइल फोन और लैपटॉप है को नष्ट कर दिया ।जाहिर सी बात है कि इससे भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश की गई । लेकिन अरविंद केजरीवाल का कहना था कि वे सच्चे देशभक्त है । उन्होंने किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं किया है। दिल्ली की केंद्र सरकार अपनी एजेंसी का दुरुपयोग करके विरोधियों को दबाने कुचलना का काम कर रही है । लेकिन इससे जनता का विश्वास बड़ेगा और आने वाले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी चुनाव में हार का सामना करेंगे उन्हें जनता सबक सिखाएगी।