Home rajasthan गोमा सागर ने वितरित किए महंगाई राहत कार्ड

गोमा सागर ने वितरित किए महंगाई राहत कार्ड

0

जयपुर। राज्य सरकार की ओर से लगाए जा रहे महंगाई राहत शिविर में शुक्रवार को जगतपुरा जॉन वार्ड नंबर 120 कुंदनपुरा में महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गोमा सागर ने लाभार्थियों को महंगाई राहत कार्ड वितरित किए।


गोमा सागर ने बताया कि कैंप में चिरंजीवी योजना 25 लाख तक फ्री इलाज, 500 रु में सिलेंडर, 100 यूनिट फ्री बिजली, अन्नपूर्णा फ्री राशन योजना, पेंशन, कामधेनु पशु बीमा योजना, किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली, मनरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना आदि योजनाओं का पंजीकरण किया गया।


कुंदनपुरा में नियमित रूप से लगातार शिविर आयोजित किया गया।जिसमें 13900 परिवारों को लाभार्थी कार्ड वितरित किए गए। गोमा सागर की ओर से शिविर में लगाए गए चिकित्सा, शिक्षा, शहरी निकाय, आंगनबाड़ी सहित अन्य विभागों के कार्मिकों के साथ आमजन के लिए चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई। नगर निगम जगतपुरा जोन के स्टाफ हरीश चंद सैनी, अध्यापिका सुगना,नेहा गुप्ता, कृष्ण कुमार शर्मा,करण मीणा प्रेम मौर्य, रमेश व अजय का पूर्ण सहयोग रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version