नावां सिटी।( मनीष पारीक) नावां शहर में इन दिनों लावारिस गौवंश की भरमार है। हर गली, नुक्कड़, चौराहो, सड़को पर लावारिस गौवंश के झुंड किसी न किसी हादसे को अंजाम देने के लिए इंतजार करते नजर आते है। शहर में आये दिन आम राहगीर, वाहन चालक इन गौवंश का शिकार होकर चोटिल हो रहे है, तो कईयों को जान भी गवानी पड़ी है। नगरपालिका प्रसाशन इस मसले को लेकर मानो नींद में सो रहा है, उसे नावां की जनता से कोई सरोकार नही है। इसी प्रकार आज अलसुबह भिवडा नाड़ा बालाजी मंदिर के पास मेघा हाइवे पर एक बाइक सवार अपनी पत्नी के साथ नावां से फुलेरा की ओर जा रहा था जहां अचानक सड़क पर गोवंश का झुंड आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे बाइक असंतुलित होकर खाई में गिर गई ,जिससे बाइक सवार चतराराम कुमावत हाल निवासी नावा व पत्नी राजरानी गम्भीर घालय हो कर गए, जिन्हें राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से नावां राजकीय उपजिला चिकित्सलाय पहुचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर जयपुर रैफर कर दिया।
गोवंश को बचाने के प्रयास मे बाइक सवार पति पत्नी गम्भीर घायल
- Advertisement -
- Advertisement -