— खेल सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित
— विभिन्न प्रतियोगिता बनी आकर्षण का केंद्र
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता ) मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल सप्ताह के तहत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रवीण शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में मनाया जाता है, जिन्होंने भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते हुए ओलंपिक खेलो में तीन स्वर्ण पदक दिलाए। शर्मा ने कहा कि खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के साथ अनुशासन, लीडरशिप एवं टीमवर्क की भावना के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष, एनएसएस प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा, एनसीसी प्रभारी अशोक कुमार शर्मा, व्याख्याता पिंकू कुमारी, छितरमल बलाई, कृष्ण कुमार शर्मा, शैतान सिंह गुर्जर, मांगीलाल जाट, आरती, वरिष्ठ अध्यापक धन्नाराम कुमावत, मंगलचंद यादव, जगदीश कुमार मिश्रा, सुमी पारीक, अध्यापक दिनेश कुमार कुमावत, प्रदीप कुमार अग्रवाल, सांवरमल कुमावत एवं सभी अन्य अध्यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।