ईआरसीपी से जुड़ेगा रामगढ़ बांध

0
8
- Advertisement -

जयपुर ग्रामीण । (वसीम रिपोर्टर )जमवारामगढ़ से खबर भजन लाल सरकार के बजट से क्षेत्र वासियों ने जताई खुशी। भजन लाल सरकार के पहले पूर्ण बजट में रामगढ़ बांध को लेकर बड़ी घोषणा की गई है जिससे इलाके लोगों में खुशी है।
ERCP से रामगढ़ बांध को जोड़ने के लिए 9600 करोड़ रुपए की बजट में स्वीकृति की घोषणा डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी में बजट पेश करते समय की है।ँ यह जमवारामगढ़ और जयपुर का सबसे बड़ा मुद्दा था रामगढ़ बांध से जयपुर शहर को पीने के पानी की सप्लाई होती थी। ऐसे में यदि रामगढ़ बांध को ईआरसीपी से जोड़ा जाएगा तो आसपास के लोगों की खेती की समस्या का समाधान भी होगा। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ,डिप्टी CM वित्त मंत्री दीया कुमारी और विधायक महेंद्र पाल मीणा का आभार जताया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here