
उदयपुर। खबर उदयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में हेड कांस्टेबल को थाने के ही 5 अन्य जवानों पर पुलिस क्वार्टर में नंगा करके नचाने का मामला सामने आया है। वही विरोध करने पर साथी पुलिसकर्मियों ने पीड़ित पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज की और धमकी दी । जांच के बाद 5 पुलिसकर्मियों को लाइन में लगा दिया गया है। थाने के कांस्टेबल ने पुलिस थाने के कांस्टेबल हरकिशन, नंदकिशोर, कैलाश विश्नोई, हेड कांस्टेबल जगदीश, कॉन्स्टेबल पर डरा धमका कर कपड़े उतार देने और मारपीट करते हुए ऐसी हरकत की। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने जातिगत गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और थाने में रिपोर्ट लिखाने गया तब पुलिस के जवानों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। थाने में पुलिसकर्मियों की इस हरकत से पीड़ित पुलिस वाला काफी घबराया हुआ है। कहीं न कहीं ये एट्रोसिटी का मामला भी लगता है। क्योंकि ये पुलिस वाला जाती के आधार पर प्रताड़ित करने का मामला सामने आ रहा है।