Home rajasthan हेड कांस्टेबल को पुलिसकर्मियों ने नंगा कर नचाया , विरोध करने...

हेड कांस्टेबल को पुलिसकर्मियों ने नंगा कर नचाया , विरोध करने पर की गाली गलौज

0

उदयपुर। खबर उदयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में हेड कांस्टेबल को थाने के ही 5 अन्य जवानों पर पुलिस क्वार्टर में नंगा करके नचाने का मामला सामने आया है। वही विरोध करने पर साथी पुलिसकर्मियों ने पीड़ित पुलिसकर्मी के साथ गाली गलौज की और धमकी दी । जांच के बाद 5 पुलिसकर्मियों को लाइन में लगा दिया गया है। थाने के कांस्टेबल ने पुलिस थाने के कांस्टेबल हरकिशन, नंदकिशोर, कैलाश विश्नोई, हेड कांस्टेबल जगदीश, कॉन्स्टेबल पर डरा धमका कर कपड़े उतार देने और मारपीट करते हुए ऐसी हरकत की। इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों ने जातिगत गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और थाने में रिपोर्ट लिखाने गया तब पुलिस के जवानों ने जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। थाने में पुलिसकर्मियों की इस हरकत से पीड़ित पुलिस वाला काफी घबराया हुआ है। कहीं न कहीं ये एट्रोसिटी का मामला भी लगता है। क्योंकि ये पुलिस वाला जाती के आधार पर प्रताड़ित करने का मामला सामने आ रहा है।

Previous articleमरीजों के साथ अस्पताल में मनाई दीवाली
Next articleएसडीपी डोनेट कर रामू ने बचाई महिला की जान
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version