श्योपुर बाढ़ पीड़ितों को सिंगोर ने बांटी राहत सामग्री

0
- Advertisement -

सवाई माधोपुर। पिछले दिनो मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में बहने वाली शिप नदी और आहेली नदी ने श्योपुर सहित सैकड़ो गांवो में तबाही मचा दी,जिससे लोंगो का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। मकान नष्ट हो गए,खाने पीने के समान बह गए, न जाने कितने लोगों की जान चली गयी, पशु मर गए ,फसले बर्बाद हो गयी। ऐसे पीड़ितों की मदद के लिए डॅा. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी सवाई माधोपुर के जिला सचिव धर्मराज सिंगोर के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया।
सिंगोर ने बताया कि खण्डार से राशन सामग्री की गाड़ी को बीडीओ खंडार जगदीश बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । पीड़ितों की मदद के लिए ग्राम सिंगोर कला व खुर्द के ग्रामवासियों द्वारा ललितपुरा, धानोद, बासौदा सहित गांव में चल रहे भंडारे में 5 किलो के 350 आटे के कट्टे, चावल, दाल, मसाले, नमक आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच बद्री जाट,सुग्रीव जाट, उप सरपंच रामोतार जाट,पूर्व डायरेक्टर गोपी बैरवा, पूर्व मेम्बर लड्डू लाल जाट,महेश डीलर, प्रहलाद शर्मा, बनवारी बैरवा,सुग्रीव जाट भोलाराम जाट,किशोर सैन, रामोतार धोबी, आदि रहे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here